सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोचिंग सेंटरों की जांच के  दिए निर्देश!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजधानी दून में कोचिंग संस्थान मनमर्जी से संचालित हो रहे हैं. दिल्ली की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए, तो सरकारी मशीनरी हरकत में आई. चीफ सेक्रेटरी राधा रतूड़ी ने सभी जिलो में कमेटी बनाकर कोचिंग सेंटरों की जांच के निर्देश दिए हैं.

देहरादून में कमेटी गठित हो गई है. कमेटी 5 अगस्त से कोचिंग सेंटरों की सघन जांच पड़ताल शुरू करेगी. दो सप्ताह में कमेटी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपेगी.

दून एजुकेशन हब है, तो यहां प्रदेशभर से ही नहीं देश के तमाम राज्यों से स्टूडेंट्स कोचिंग के लिए आते हैं. यहां बड़ी संख्या में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं. नियम कानूनों को धता बताते हुए कोचिंग इंस्टीट्यूट जहां-तहां खुले हुए हैं. पूर्व में कई बार आवाज उठी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कई इंस्टीट्यूट कहीं तंग गलियों में तो कहीं जर्जर बिल्डिंग्स में चलाए जा रहे हैं. कई जगहों पर बगैर नक्शा पास के भवनों में भविष्य को संवारा जा रहा है, तो कहीं फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं है. तमाम तरह की लापरवाहियों के बीच संचालित हो रहे कोचिंग संस्थानों की अब पड़ताल हो

Leave a Comment