सीएम धामी का बड़ा ऐलान: उत्तराखण्ड में फर्जी दस्तावेजों से रह रहे घुसपैठियों पर चलेगा एक्शन, ड्रग माफिया पर भी होगा शिकंजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


राजधानी देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में फर्जी प्रमाणपत्रों के जरिए रह रहे विदेशी घुसपैठियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अवैध प्रवास नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा से खिलवाड़ है।

मुख्यमंत्री धामी ने ऐसे घुसपैठियों को प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करने वाले अधिकारियों और व्यक्तियों पर भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ड्रग माफिया के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाने का संकेत देते हुए कहा कि नशे के सौदागरों को उत्तराखण्ड में पनपने नहीं दिया जाएगा।

सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि राज्य की शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए उन्हें जनसंपर्क मजबूत करना होगा। उन्होंने सभी एसएसपी और एसपी को थानों में नियमित जनसुनवाई आयोजित करने और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उत्तराखण्ड की पहचान एक शांतिपूर्ण राज्य की रही है, और इसे कोई भी अपराधी तत्व अपनी शरणस्थली नहीं बना सके—यह सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।

संगोष्ठी के दौरान मुख्यमंत्री ने नैनीताल के कैंची धाम में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था की भी समीक्षा की और अगले 10 दिनों में हैलीपेड निर्माण के आदेश जारी किए।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot