सीएम धामी ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैठा बाजार, सैंजी गांव एवं बांकुड़ा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान की स्थिति का जायजा लिया।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सीएम धामी ने आज जनपद पौड़ी गढ़वाल के नैठा बाजार, सैंजी गांव एवं बांकुड़ा क्षेत्र में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान  उन्होंने आपदा राहत शिविरों में रह रहे प्रभावित नागरिकों, माताओं एवं बहनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना।

उन्होंने कहाँ कि आपदा की इस कठिन घड़ी में एक बेटे और भाई के रूप में हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं। राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जा रही है।

जिला प्रशासन को प्रभावितों को त्वरित राहत प्रदान करने एवं पेयजल, विद्युत, सड़क और संचार जैसी आवश्यक सेवाओं को शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी को निर्देश हैं कि घरों, फसलों एवं पशुओं को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, ताकि सहायता प्रक्रिया में कोई विलंब न हो। इस दौरान उनके साथ  कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी भी उपस्थित रहे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot