सीएम धामी ने कि जिला अधिकारीयो के साथ प्रातः कालीन बैठक!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


सीएम धामी ने आज प्रातः कालीन बैठक के दौरान प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सड़क निर्माण व मरम्मत, बिजली और पानी की आपूर्ति पर लगातार निगरानी रखने और इसके दृष्टिगत सुधारात्मक कार्यवाही को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

साथ ही जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने और 1905 तथा 1064 जैसे पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया।

श्रद्धालुओं की हर सम्भव सुविधा के दृष्टिगत चारधाम यात्रा मार्ग पर विशेष ध्यान देने, वनाग्नि की रोकथाम, बरसाती नालों की सफाई, और आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए भी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही अवैध अतिक्रमण, अवैध मदरसों पर विशेष अभियान चलाने, सभी विभागीय कार्यों की मॉनिटरिंग, सत्यापन अभियान में तेजी लाने और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बढ़ाने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot