“CM धामी ने सचिवालय में संभाली कमान, उच्च अधिकारियों संग अहम बैठक”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय देहरादून में , शासन के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू किया जाए।

देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर को एक्सप्रेसवे से जोड़ते हुए केन्द्र से सहयोग का अनुरोध करने और स्टेट सेक्टर से जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने देहरादून में आबादी और वाहनों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि, पर्यटकों की संख्या में हो रही वृद्धि और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यातायात में संभावित वृद्धि के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिये हैं।

बता दें कि रिस्पना नदी के तल पर 11 किलोमीटर और बिंदाल नदी के तल पर 15 किलोमीटर लंबे चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य होना है। इन नदियों के अन्दर स्थित जन सेवाओं,  विद्युत लाइन, हाई टेंशन लाइन, सीवर लाइन का,  नदी से बाहर विस्थापन भी होना है।

Leave a Comment

  • Digital Griot