



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 112 नवचयनित परिवहन आरक्षियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उपलब्धि चयनित अभ्यर्थियों की मेहनत, अनुशासन और संकल्प का परिणाम है। साथ ही उन्होंने इस सफलता में परिवारजनों के योगदान को भी सराहा, जिनके सहयोग, त्याग और आशीर्वाद से यह संभव हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़क सुरक्षा और जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए दो प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।
यह पहल न केवल युवाओं के लिए रोजगार का अवसर है, बल्कि प्रदेश में सड़क सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।