सीएम धामी भगवान लाटू देवता के कपाटोद्घाटन के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुये!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


आज सीएम धामी चमोली के देवाल ब्लॉक में स्थित , लाटू देवता के कपाटोद्घाटन के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पूजा-अर्चना की एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। उन्होंने कहाँ  लाटू देवता के कपाट खुलना केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी आस्था, परंपरा और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का पर्व है।

उन्होंने कहाँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत है। आज प्रदेश के धार्मिक स्थलों के पुनरुद्धार हेतु सैकड़ों करोड़ रुपये की योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन प्रयासों का ही परिणाम है कि आज चारधाम यात्रा सहित प्रदेश के सभी प्रमुख तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक उपस्थिति देखी जा रही है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot