



चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र में शनिवार देर रात टूनरी गदेरा में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान की खबर है।
डीसीआर चमोली से मिली जानकारी के अनुसार—
🔹 तहसील परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया है। कई घरों में मलबा घुस गया और तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं।
🔹 सगवाड़ा गांव में 20 वर्षीय लड़की के मलबे में दबे होने की सूचना है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के दबने की भी खबर है।
🔹 चेपड़ों बाजार में मलबे से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
🔹 थराली–ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा और थराली–सगवाड़ा मार्ग बंद हो गया है।
🔹 राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF टीम गौचर से रवाना हो चुकी है।
🚨 प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।