थराली में बादल फटने से तबाही!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



चमोली जिले के थराली तहसील क्षेत्र में शनिवार देर रात टूनरी गदेरा में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान की खबर है।

डीसीआर चमोली से मिली जानकारी के अनुसार—

🔹 तहसील परिसर और आसपास के क्षेत्रों में भारी मलबा आ गया है। कई घरों में मलबा घुस गया और तहसील परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी मलबे में दब गई हैं।
🔹 सगवाड़ा गांव में 20 वर्षीय लड़की के मलबे में दबे होने की सूचना है, जबकि एक अन्य व्यक्ति के दबने की भी खबर है।
🔹 चेपड़ों बाजार में मलबे से कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
🔹 थराली–ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा और थराली–सगवाड़ा मार्ग बंद हो गया है।
🔹 राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF टीम गौचर से रवाना हो चुकी है।

🚨 प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

Leave a Comment

  • Digital Griot