



देहरादून। चारधाम यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा पुण्य और धर्म की यात्रा है, इसे पर्यटन स्थल न समझें।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर कोई व्यक्ति धार्मिक स्थलों की मर्यादा का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें बाहरी राज्यों से आए कुछ लोग यात्रा के दौरान शराब का सेवन करते नजर आए। इसे लेकर सरकार ने गंभीर संज्ञान लिया है।
सीएम धामी ने श्रद्धालुओं से आस्था और अनुशासन बनाए रखने की अपील की और कहा कि सभी यात्रियों को नियमों का पालन करते हुए यात्रा करनी चाहिए। प्रशासन को भी ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।