



देहरादून: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा यात्रा की समीक्षा बैठक की जा चुकी है और खुद उन्होंने भी दो बैठकों में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। यात्रा मार्गों पर डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए जरूरी कार्य किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस बार बद्रीनाथ और केदारनाथ के अस्पतालों को भी संचालित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े। सरकार की प्राथमिकता श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सुनिश्चित करने की है।