



राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आगामी 29 मार्च को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के सर्वे स्टेडियम, हाथीबड़कला में आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर की तैयारियों का आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करने और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह शिविर जनहितकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएगा। प्रशासन शिविर की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने में कोई कमी न छोड़े।