कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने तीन करोड़ रुपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के पुरुकुल गांव में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की अवस्थापना मद से स्वीकृत लगभग तीन करोड़ रुपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। मंत्री गणेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार शिलान्यास भी करती है और लोकार्पण भी।

उन्होंने मसूरी विस क्षेत्र के लोगों के अपार स्नेह के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में अभी तक 54 सामुदायिक भवन बनवा चुके हैं। गढ़ी कैंट में उत्तराखंड के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है, जिसका जल्द ही लोकार्पण भी किया जाएगा।

सामुदायिक भवन में शादी-समारोह और सामाजिक कार्य होते हैं। इस दौरान लोगों ने पुरुकुल गांव में बरसाती नाले के पास पुल निर्माण का आग्रह किया, जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

Leave a Comment

  • Digital Griot