



मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक, 24 फरवरी को बेटी के जन्मदिन के लिए लंदन से लौटे सौरभ को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट भरकर छिपा दिया गया।
इस जघन्य अपराध का खुलासा तब हुआ जब मुस्कान ने खुद अपनी मां को इसकी जानकारी दी। मां ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान गुस्साए वकीलों ने उनकी पिटाई भी की।
पुलिस ने बताया कि मुस्कान जेल में रातभर सो नहीं पाई और उसने खाना भी नहीं खाया। उसने अपने किए पर पछतावा जताया, लेकिन यह दिल दहला देने वाला अपराध पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
पुलिस अब इस हत्याकांड के अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है।