VIP की आड़ में कानून तोड़ना बर्दाश्त नहीं — विधायक के नाम पर चल रही हूटर लगी कार को देहरादून पुलिस ने सीज किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


देहरादून में VIP का दर्जा दिखाकर नियम तोड़ने की कोशिश करने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक काली फिल्म और हूटर लगी गाड़ी को सीज कर दिया। गाड़ी पर ‘विधायक’ लिखा था, लेकिन जांच के दौरान पता चला कि वाहन में विधायक मौजूद नहीं थे।

पुलिस पूछताछ में स्पष्ट हुआ कि गाड़ी का इस्तेमाल विधायक के पुत्र द्वारा किया जा रहा था और उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के कई प्रावधानों का पालन नहीं किया था, जिसमें काली फिल्म, हूटर और वीवीआईपी प्रतीक का अवैध प्रयोग शामिल है।

एसएसपी देहरादून ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा
“VIP की आड़ में कानून तोड़ना बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून सबके लिए एक समान है, और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई तय है।”

पुलिस की इस कार्रवाई को राजधानी में कानून लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot

बीमार होने पर अगर कोई पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो अब छह महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।