भारतीय जनता पार्टी कल पूरे देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाएगी। इस संबंध में भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर राज्यभर के सभी विद्यालयों में वंदे मातरम का सामूहिक गायन आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं, जिसके उपलक्ष्य में इसे विशेष रूप से शामिल किया गया है।
कुंदन परिहार ने आगे बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पदयात्रा को भी आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि देश की एकता और अखंडता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों की याद दिलाने वाला राष्ट्रीय पर्व है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकृत किया था, जिसे हर वर्ष संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है।










