कैबिनेट में जगह पाने के लिए ‘सेटिंग’ में जुटे भाजपा नेता – कांग्रेस का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून | उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश प्रवक्ता आशीष नौटियाल ने कहा कि भाजपा के नेता मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ सेटिंग और आवश्यक संसाधन जुटाने में लगे हुए हैं।

नौटियाल का दावा है कि जिस विधायक की सेटिंग सबसे मजबूत होगी, वही मंत्री पद पाएगा। वहीं, अग्रवाल के इस्तीफे के बाद धामी कैबिनेट में कुल पांच पद रिक्त हो गए हैं, जिससे नए चेहरों के शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।

राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार जल्द हो सकता है, जिसमें क्षेत्रीय और जातीय समीकरण को साधते हुए नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री धामी और भाजपा हाईकमान के फैसले पर टिकी हैं।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot