उत्तराखंड के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। राज्य के उच्च शिक्षा एवं प्रौद्योगिकी संस्थान आने वाले पाँच वर्षों में 70% छात्रों को स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रमों से जोड़ने के मिशन पर तेजी से काम कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हजारों छात्रों को मिलेगा।
राज्य सरकार देश के प्रमुख संस्थानों जैसे NASSCOM, Infosys Springboard और Wadhwani Foundation के साथ मिलकर उच्च गुणवत्ता वाले कौशल आधारित कोर्स चला रही है। इसके तहत छात्रों को उद्योग आधारित ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे उनका रोजगार बाजार में प्रतिस्पर्धी बनना आसान होगा।
40 महाविद्यालयों में वर्चुअल लैब
Amrita Vishwa Vidyapeetham University की मदद से प्रदेश के 40 महाविद्यालयों में उन्नत वर्चुअल लैब स्थापित की गई हैं, जहाँ छात्र आधुनिक तकनीकों का व्यावहारिक प्रशिक्षण ले सकेंगे।
IIT Kanpur की मुफ्त कोचिंग
IIT Kanpur प्रदेश के छात्रों को निश्शुल्क कोचिंग उपलब्ध करा रहा है, जिससे तकनीकी शिक्षा और नौकरी की तैयारी में बड़ा सहयोग मिलेगा।
NSE का बड़ा सहयोग — 6441 छात्रों को ट्रेनिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अब तक 6441 छात्रों को वित्तीय और बैंकिंग क्षेत्र में विशेष प्रशिक्षण दिया है, जिससे युवाओं के करियर अवसर और मजबूत हुए हैं।
हर साल 10,000 प्लेसमेंट का लक्ष्य — छात्रों को मिलेगा ₹1 लाख प्रतिमाह का पैकेज
राज्य के 119 राजकीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को लक्ष्य दिया गया है कि वे हर वर्ष 10,000 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट सुनिश्चित करें।
इन कैंपस इंटरव्यूज़ के माध्यम से छात्रों को न्यूनतम ₹1 लाख प्रतिमाह का पैकेज दिलाने का लक्ष्य है, ताकि उत्तराखंड में पढ़ने वाले युवाओं को पढ़ाई के दौरान ही रोजगार के सुनहरे अवसर मिल सकें।
राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर साल 10,000 छात्र “लखपति” बनकर निकलें, जिससे युवाओं में कौशल और रोजगार दोनों को बढ़ावा मिल सके।










