हरिद्वार में बड़ा एनकाउंटर: 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस की जवाबी फायरिंग में हुआ घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला?
पुलिस को सूचना मिली थी कि होमगार्ड पर जानलेवा हमला कर फरार हुआ इनामी बदमाश साबिर पुत्र आरिफ (निवासी अहबाबनगर, रानीपुर) अपने घर लौटने वाला है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और चेकिंग अभियान शुरू किया।

जैसे ही बदमाश को पुलिस ने रोका, उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा और तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

घटनास्थल से बरामद हुआ हथियार
पुलिस को घटनास्थल से एक तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस मिले हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने की जांच
एनकाउंटर की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल, एसपी जितेंद्र मेहरा और एसपी सिटी पंकज गैरोला सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

बदमाश पर पहले से कई मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि साबिर रानीपुर का हिस्ट्रीशीटर है और अक्टूबर 2024 में शिवालिकनगर से ई-रिक्शा चोरी के मामले में पकड़ा गया था। उस वक्त होमगार्ड पर हमला कर वह फरार हो गया था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया था।

फिलहाल पुलिस इस केस से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot