उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. शनिवार को कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

उनके भाजपा में शामिल होने के चर्चाएं तेज हो गई हैं.

दिनेश अग्रवाल हरीश रावत के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने पहले विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी को हराया था. इसके बाद वह तीन बार के विधायक और हरीश रावत सरकार में वन मंत्री रहे थे. इसके अलावा इस लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक राज कुमार के भी भाजपा मे जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.

पूर्व मंत्री ने पत्र के जरिए पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. शनिवार को लिखे गए इस पत्र में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा, ‘आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें.’

Leave a Comment

  • Digital Griot