केदारनाथ यात्रा से पहले जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा, सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष जोर”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


2 मई से श्री केदारनाथ धाम की पावन यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। यात्रा के सुरक्षित और व्यवस्थित संचालन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने जिला सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।


बैठक में जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग पर रात्रिकालीन रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ठंड से बचाव के लिए प्रमुख स्थानों पर अलाव और गर्म पानी की सुविधा अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए।

साफ-सफाई को प्राथमिकता देते हुए यात्रा मार्ग एवं पड़ाव स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा, पैदल यात्रा मार्ग पर GPS सिस्टम की निगरानी, टूरिज्म मित्रों की तैनाती, घोड़े-खच्चरों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु हॉकर्स की तैनाती और भीड़ प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम व डाइवर्जन प्लान लागू करने पर भी ज़ोर दिया गया।


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने की हिदायत दी है। प्रशासन की ये सक्रियता आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहतदायक साबित हो सकती है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot