डीएवी पीजी कॉलेज में शुरू हुआ वार्षिक महोत्सव, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा मंच!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



डीएवी पीजी महाविद्यालय देहरादून में सोमवार से वार्षिक महोत्सव 2024-25 का भव्य आगाज हुआ। महोत्सव के पहले दिन छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया। रवाई, जौनपुर और जौनसार की लोकसंस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

महोत्सव की विशेष आकर्षण रहे प्रसिद्ध लोकगायक कुलदीप शर्मा, जिनकी गायन प्रस्तुति पर छात्र-छात्राएं झूमते नजर आए। कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने जानकारी दी कि इस वर्ष छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं, जिस कारण यूनियन सक्रिय रूप में कार्यरत नहीं है। बावजूद इसके, उन्होंने कॉलेज महासचिव के साथ मिलकर कमेटी सदस्य के रूप में इस आयोजन को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है।

सिद्धार्थ ने बताया कि यह पहला वार्षिक महोत्सव है, जो बिना औपचारिक छात्र संघ के सहयोग से आयोजित हो रहा है। कॉलेज की सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित यह महोत्सव दो दिनों तक चलेगा।

मंगलवार को महोत्सव के दूसरे दिन लोकगायक विक्की चौहान अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, महापौर सौरभ ठकराल और विधायक खजान दास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

छात्रों का उत्साह और सांस्कृतिक समर्पण इस कार्यक्रम को एक यादगार आयोजन बना रहे हैं।

Leave a Comment

  • Digital Griot