जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जम्मू-कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा की नवनिर्वाचित MLA शगुन परिहार ने विधानसभा में विधायक पद शपथ ली। शगुन का शपथ ग्रहण सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल शगुन ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ‘जय श्री राम’ का उद्घोष किया।

कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जय श्री राम का उद्घोष गूंजा है

बता दें कि भाजपा की शगुन परिहार ने जम्मू संभाग में आने वाली किश्तवाड़ सीट से जीत दर्ज की। शगुन आतंकी हमले में अपने पिता और चाचा को गंवा चुकी हैं।

29 वर्षीय शगुन परिहार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सज्जाद अहमद किचलू को 521 वोटों से हराया। इस सीट पर शगुन को 29,053 वोट मिले, दूसरे नंबर पर सज्जाद अहमद को 28,532 और तीसरे नंबर पर फिरदौस अहमद को 28,056 वोट मिले।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot