चकराता: लोखंडी के पास गहरी खाई में गिरी ऑल्टो, SDRF ने दो घायलों को बचाया, दो की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देहरादून जनपद के चकराता क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार (UK16F8124) अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

कार में कुल चार लोग सवार थे, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, जबकि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। SDRF ने मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

यह सड़क हादसा क्यों हुआ, इसका पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

  • Digital Griot