



देहरादून में ऑल इंडिया शहीद लेफ्टिनेंट गौतम टूर्नामेंट 2025 का समापन शानदार तरीके से हुआ। खेल मंत्री रेखा आर्या ने गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज में आयोजित इस राष्ट्रीय टूर्नामेंट के विजेताओं को पदक वितरित किए।
इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवाओं को खेलों की ओर प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है। इससे न केवल उनका भविष्य उज्ज्वल बनेगा, बल्कि वे नशे और अस्वस्थ जीवनशैली जैसी कुरीतियों से भी बच पाएंगे। उन्होंने कहा कि जब युवा खेलों में आगे बढ़ेंगे, तो उनका फिटनेस लेवल अपने आप बेहतर होगा।
राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेताओं के लिए खुशखबरी देते हुए खेल मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी के लिए विज्ञप्ति जल्द जारी की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह टूर्नामेंट पिछले डेढ़ दशक से लगातार हो रहा है और इससे प्रदेश के खिलाड़ी बॉक्सिंग में आगे बढ़ रहे हैं।
इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल, ब्रिगेडियर पीएस गुरुंग, डॉक्टर धर्मेंद्र भट्ट, कर्नल डीके प्रधान, मीनाक्षी त्यागी, पदम सिंह थापा, दुर्गा थापा और प्रभा शाह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।