



देहरादून। 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ होगा। इस पवित्र यात्रा में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे तीर्थ स्थलों की यात्रा पर निकलते हैं।
वहीं यात्रा के संदर्भ में प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष ऐश्वर्या रावत ने अपनी मां और पूर्व दिवंगत विधायक शैला रानी रावत के योगदान को याद करते हुए भावुक होते हुए कहा कि उनकी मां ने अपने कार्यकाल में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष कार्य किए।
ऐश्वर्या रावत ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद शैला रानी रावत ने यात्रा मार्ग पर महिलाओं को टेंट लगाने, नींबू पानी की दुकान और अन्य छोटे व्यवसाय स्थापित करने के लिए प्रेरित किया, जिससे वे हर वर्ष यात्रा समाप्ति तक लाखों रुपये तक की कमाई कर पाती थीं।
उन्होंने कहा कि ये प्रयास केवल रोजगार नहीं, बल्कि महिलाओं में आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा देने वाले साबित हुए।