बदायूं में दो सगे भाईयों की जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को भी एनकाउंटर में ढेर किया.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बदायूं में दो सगे भाईयों की जघन्य हत्या के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया। हत्यारोपी साजिद के चंगुल से जिंदा बचे बच्चे ने वारदात को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

पीड़ित बच्चे ने बताया कि वारदात के वक्त वो भी मौजूद था। उसका कहना है कि साजिद ने उसके बड़े भाई से छत पर चाय मंगवाई और फिर छोटे भाई से पानी भी मंगवाया। उसने बताया कि जब उसके दोनों भाई चाय और पानी लेकर पहुंचे तो उसने दोनों की हत्या कर दी। हत्या के दौरान जब मेरा छोटा भाई चिल्लाया तो मैं ऊपर पहुंचा। मेरे ऊपर पहुंचते ही आरोपी ने मेरा भी मुंह पकड़ लिया और मुझ पर चाकू से वार किया, जिससे मुझे भी चोट लगी है। इससे पहले वो कुछ और कर पाता मैं उसे धक्का देकर नीचे भागा और मां के साथ दरवाजे बंद कर लिए। फिलहाल, मृतक के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मृतक साजिद और उसके भाई जावेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot