रूड़की के गंगनहर किनारे सेल्फी ले रहे एक किशोर का पैर फिसला. गंगनहर में डूबकर लापता!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रूड़की में गंगनहर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे एक किशोर का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में डूबकर लापता हो गया। किशोर को बचाने के प्रयास में दोस्त भी गंगनहर में कूद गया और पानी के तेज बहाव में बहने लगा।

शोर मचाने पर आस-पास के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर की तलश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने मामले की सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रसूलपुर निवासी उवैश (16) पुत्र शोहराब अपने दोस्त तौफीक और समद के साथ दोपहर esa सोलानी पार्क के पास गंगनहर पटरी पर घूमने आया था। इस बीच वह गंगनहर किनारे खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा। उवैश को डूबता देख तौफीक ने बचाने के लिए उसे गंगनहर में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बवाह में वह बहकर डूबने लगा। दोनों को डूबता देख समद ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस बीच लोगों ने समद को तो बचा लिया। जबकि उवैश गंगनहर में डूबकर लापता हो गया।

Leave a Comment

  • Digital Griot