राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति बिजनौर में मंडल अध्यक्ष मृणाल त्यागी के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति बिजनौर में मंडल अध्यक्ष मृणाल त्यागी के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया

 

नहटौर : राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में कल दिनांक 17 मार्च को नहटौर में त्यागी भूमिहार समाज समिति के मंडल अध्यक्ष मृणाल त्यागी के आवास पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया |

बैठक में जिला अध्यक्ष नितिन त्यागी उर्फ नोनी आशीष वीर सिंह त्यागी संरक्षक सहित त्यागी समाज ने मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर त्यागी समाज ने एक नई रणनीति तैयार की है जैसा कि अभी सारी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं उसी को देखते हुए बीजेपी से एक भी त्यागी समाज के किसी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया गया है| Read more…

वही बिजनौर और नगीना लोकसभा में बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं मगर त्यागी समाज इस बार बीजेपी को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करेगा बल्कि बैठक में लिया गया निर्णय है कि आज तक बीजेपी सरकार में जितने भी मंत्री विधायक सांसद रहे हैं! किसी ने भी त्यागी समाज को सपोर्ट नहीं किया है| Read more…

इसी को देखते हुए त्यागी समाज ने एक मीटिंग का आयोजन किया और बीजेपी को पूर्णतया विरोध करने का फैसला किया है त्यागी समाज का यह कहना है आज तक किसी भी तैयारी भाई को विधायक सांसद का टिकट क्यों नहीं दिया गया इसी को देखते हुए जल्दी राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति ने जिस तरह मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सुनील त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है! सूत्रों के मुताबिक सुनने में यह भी आ रहा है कि जल्दी बिजनौर लोकसभा सीट पर भी त्यागी समाज अपना प्रत्याशी उतार सकता है! मीटिंग में मौजूद जिला अध्यक्ष नितिन त्यागी, माइकल त्यागी ब्लॉक अध्यक्ष, समीर त्यागी, अर्जुन त्यागी, सेवन्त त्यागी, अर्पित त्यागी, मनोज त्यागी, सहित त्यागी, समाज के लोग मौजूद रहे!

 

बसपा ने कानपुर, मेरठ, अकबरपुर, बागपत में उम्मीदवार घोषित

 

Leave a Comment