कल 25 दिसंबर 2025 को विश्व हिंदू परिषद, देहरादून के तत्वावधान में उम्मेदपुर संस्कार शाला में तुलसी पूजन दिवस एवं वीर बाल दिवस श्रद्धा, संस्कार और स्वाभिमान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी माता के चरणों में दीप प्रज्वलन कर की गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के कोषाध्यक्ष श्री विशाल त्यागी ने उपस्थित बाल वीरों को संबोधित करते हुए तुलसी जी के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व, वीर बालकों के अद्वितीय बलिदान तथा अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा के संकल्प के विषय में सरल व प्रेरणादायक शब्दों में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त बालक ही सशक्त राष्ट्र की नींव होते हैं।
कार्यक्रम में संस्कार शाला की आचार्य सुनीता जगूड़ी एवं रेखा रावत, माधुरी गुरुंग, मधु गुप्ता, पालक कामिनी चमोली, सहित आरएसएस प्रेमनगर के नगर प्रचारक, लक्ष्य पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी की उपस्थिति में बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया और उन्हें संस्कार, शौर्य एवं सनातन गौरव से जोड़ा गया।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने यह संकल्प लिया कि आने वाली पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ते हुए राष्ट्र एवं धर्म के प्रति जागरूक बनाया जाएगा।










