अग्निवीर/अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान, दूसरे चरण का समापन, राजीव भवन में हुई प्रेस वार्ता!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


अग्निवीर/अग्निपथ योजना के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक विभाग द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान यात्रा के दूसरे चरण का समापन सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन, देहरादून में हुआ। इस अवसर पर अपराह्न 2 बजे आयोजित प्रेस वार्ता को प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी ने संबोधित किया।
प्रेस वार्ता के दौरान कर्नल राम रतन नेगी ने केंद्र सरकार की अग्निवीर/अग्निपथ योजना को युवाओं और देश की सुरक्षा के लिए घातक बताते हुए कहा कि यह योजना सेना की परंपरागत व्यवस्था, स्थायित्व और पूर्व सैनिकों के भविष्य पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व सैनिकों और युवाओं के हितों के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।
उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से प्रदेश भर में पूर्व सैनिकों, युवाओं और आम नागरिकों से व्यापक समर्थन मिला है, जिसे आगामी समय में सरकार तक पहुँचाया जाएगा। कांग्रेस ने इस योजना को वापस लेने की मांग दोहराते हुए चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जनता की आवाज नहीं सुनी तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व सैनिक विभाग के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot