अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े वायरल ऑडियो को लेकर भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने पहली बार खुलकर सफाई दी है। हरिद्वार प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौड़ ने वायरल ऑडियो को पूरी तरह एआई जेनरेटेड और फर्जी बताते हुए इसे उनके खिलाफ रची गई साजिश करार दिया।
सुरेश राठौड़ ने आरोप लगाया कि एक महिला उर्मिला सनावर द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिससे उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ऑडियो जारी करने वाली महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी की।
पूर्व विधायक ने कहा कि कोर्ट में पहले ही साबित हो चुके मुद्दों को लेकर कांग्रेस बेवजह राजनीति कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका अंकिता भंडारी हत्याकांड से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।
गौरतलब है कि ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक रहे सुरेश राठौड़ विवादों में आने के बाद भाजपा से निष्कासित किए जा चुके हैं। वहीं खुद को उनकी दूसरी पत्नी बताने वाली महिला उर्मिला सनावर लगातार सोशल मीडिया पर आकर सुरेश राठौड़ और भाजपा के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप लगाती रही हैं।










