बांग्लादेश में कथित रूप से हो रही हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा, दमन और अत्याचारों के विरोध में आज विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के आह्वान पर देहरादून में गांधी पार्क से घंटाघर तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भाग लिया और अपनी नाराजगी व्यक्त की।
हालांकि इस प्रदर्शन का आह्वान विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा किया गया था, लेकिन इसमें साधु-संतों, व्यापारी वर्ग, मातृशक्ति सहित समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता देखने को मिली।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर ऐसी घटनाओं का विरोध करना होगा और सामाजिक स्तर पर ठोस निर्णय लेने होंगे।
वहीं प्रांत अर्चक-पुरोहित प्रमुख सुभाष जोशी ने समाज को सांस्कृतिक रूप से सशक्त बनाने पर बल देते हुए शास्त्र अध्ययन और संस्कारों की आवश्यकता पर जोर दिया।
बजरंग दल के प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसी घटनाएं केवल एक देश तक सीमित नहीं हैं और हिंदू समाज को अपने अस्तित्व और सुरक्षा को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है।
विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री आलोक सिन्हा एवं सह-विभाग संगठन मंत्री अक्षत राणाकोटी ने जानकारी दी कि इसी विषय को लेकर संगठन द्वारा देशभर में आक्रोश प्रदर्शन की योजना बनाई गई है।
बजरंग दल संयोजक अमन स्वेडिया ने कहा कि समाज को ऐसे तत्वों के विरुद्ध आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सतर्कता बरतनी चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन देहरादून दक्षिण जिला अध्यक्ष अनिल मंत्री एवं मंत्री विशाल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष विशाल त्यागी तथा देहरादून उत्तर जिला अध्यक्ष माधव मैथानी एवं मंत्री श्याम शर्मा के नेतृत्व में किया गया।
इस अवसर पर प्रेम सेठी, दीपांकर साहनी, राजेश सोमवंशी, अमन, सचिन, सक्षम, लखन खन्ना सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और समाज के लोग उपस्थित रहे।










