कनखल में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को मारी भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत—दूसरा गंभीर!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में आज एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार और ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार दो भाइयों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

ओवरलोडिंग और बेकाबू रफ्तार का खतरनाक मेल एक बार फिर बड़ा हादसा बनकर सामने आया, जिसने एक परिवार की खुशियाँ छीन लीं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।

सूचना मिलने पर कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक व चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot