टिहरी जनपद के नरेन्द्रनगर क्षेत्र में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। प्रारंभिक सूचना में बताया गया है कि बस में 30–35 यात्री सवार हो सकते थे।
जैसे ही जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी से यह सूचना SDRF वाहिनी नियंत्रण कक्ष को मिली, SDRF ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमों को रवाना कर दिया।
SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में
पोस्ट ढालवाला,
पोस्ट कोटि कॉलोनी, और
SDRF वाहिनी मुख्यालय
से कुल 05 SDRF टीमें मौके के लिए तेजी से रवाना कर दी गई हैं।
स्थानीय पुलिस, प्रशासन और SDRF टीमें मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। घायलों और प्रभावितों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।
हादसे को लेकर क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बचाव कार्य जारी है।










