साइबर ठगी गैंग का भंडाफोड़  सरगना के पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी और इंडोनेशिया तक इंटरनेशनल कनेक्शन उजागर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई के बाद साइबर ठगी रैकेट के सरगना सौरभ और उसके साथी आकाश की गिरफ्तारी ने इंटरनेशनल नेटवर्क की परतें खोलना शुरू कर दिया है। जांच में सामने आया है कि सौरभ के संपर्क सीधे पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब और इंडोनेशिया तक फैले हुए थे।

एफआईआर और तकनीकी साक्ष्यों के अनुसार, सौरभ के फोन से इन देशों के 8 मोबाइल नंबरों की पहचान हुई है, जिन पर लगातार व्हाट्सऐप चैट और कॉलिंग होती रही। संदिग्ध बातचीत ने यह आशंका और गहरा कर दी है कि उसका नेटवर्क दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े कुछ संदिग्ध चेहरों तक भी लिंक रखता हो सकता है।

💰 भारी भरकम लेनदेन के खुलासे:

पिछले एक वर्ष में सौरभ के 6 बैंक खातों में 70 लाख रुपये का लेनदेन।

साथी आकाश के 3 खातों में 14 लाख रुपये की मूवमेंट।

परिजनों और गांव वालों के नाम पर खुलवाए गए खातों में भी सौरभ का मोबाइल नंबर लिंक, कुल टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये के करीब।

यह रकम देशभर में की गई ठगी से जुड़ी बताई जा रही है।


एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एसटीएफ द्वारा मिली जानकारी बेहद संवेदनशील है और इंटरनेशनल कनेक्शन से लेकर मनी ट्रेल तक हर पहलू की जांच अत्यंत बारीकी से की जा रही है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot