बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य सचिव से की मुलाकात — प्रदेश में तीर्थाटन विकास के लिए समग्र नीति बनाने की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


भाजपा नेता एवं श्री बदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पूर्व अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव आनंदवर्धन से मुलाकात की। बैठक में उन्होंने उत्तराखंड में तीर्थाटन की विशाल संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की और राज्य में स्थित ऐतिहासिक व पौराणिक तीर्थ स्थलों के विकास के लिए ठोस और समग्र नीति तैयार करने की मांग की।

अजेंद्र अजय ने कहा कि प्रदेश में तीर्थाटन को नए आयाम देने की क्षमता है, लेकिन इसके लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अनेक प्राचीन एवं पौराणिक मंदिर स्थित हैं, जिनकी ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि इन प्रमुख मंदिरों में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकार को विस्तृत योजना बनानी चाहिए, जिससे श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और स्थानीय क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।

इसके साथ ही अजेंद्र अजय ने राज्य के मंदिरों के प्रबंधन और विकास को अधिक पारदर्शी व सुदृढ़ बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के ‘Himachal Pradesh Hindu Public Religious Institutions and Charitable Endowments Act – 1984’ का अध्ययन कर उसके उपयोगी प्रावधानों को लागू करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने हाल ही में हिमाचल हाई कोर्ट द्वारा मंदिर प्रबंधन, वित्तीय पारदर्शिता और भ्रष्टाचार नियंत्रण जैसे बिंदुओं पर दिए गए निर्देशों को भी उपयोगी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में भी ऐसे प्रावधान लागू किए जा सकते हैं।

चर्चा के दौरान तीर्थाटन क्षेत्र के दीर्घकालिक विकास, आधारभूत सुधारों और पारदर्शी प्रबंधन प्रणाली को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव रखे गए।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot

बीमार होने पर अगर कोई पीआरडी जवान अस्पताल में भर्ती रहता है तो अब छह महीने तक उसका मानदेय नहीं रोका जाएगा। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए हैं।