राजधानी देहरादून में परिवहन विभाग ने मंगलवार को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए बड़ी कार्रवाई की। विभाग की संयुक्त टीमों ने शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सड़क पर गलत तरीके से पार्किंग कर जाम पैदा करने वाले 36 वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया। वहीं, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 60 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए।
अधिकारियों ने बताया कि भारी वाहन और गलत पार्किंग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहे थे और सड़क सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बने हुए थे।
विभाग का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सके।










