राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने जीवनवाला गांव में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा, सौर ऊर्जा और पर्यटन विकास पर दिया जोर!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


राज्यसभा सांसद मा. नरेश बंसल ने मंगलवार को राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत जीवनवाला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने ग्राम में शत-प्रतिशत विभागीय योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने और मूलभूत सुविधाओं के सशक्त विकास के निर्देश दिए।

सांसद बंसल ने गांव के हर घर में सोलर लाइट लगाए जाने की पहल को महत्वपूर्ण बताया और उरेडा व विद्युत विभाग को इसका संपूर्ण प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे हर घर का बिजली बिल शून्य होगा और जरूरत पड़ने पर सांसद निधि व CSR फंड से अतिरिक्त राशि मुहैया कराई जाएगी।

अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने सुझाव दिया कि सरोवरों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाए ताकि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले। उन्होंने महिला सभा और बाल सभा से सुझाव लेकर ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) तैयार करने और शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, बीमा, डिजिटल लर्निंग, व आर्थिक विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।

बैठक में बताया गया कि जीवनवाला में 93 कार्यों में से 87 पूर्ण हो चुके हैं, 2 कार्य प्रगति पर हैं, जबकि बजट अभाव में कुछ कार्य लंबित हैं। सांसद ने सभी कार्यों की जियोटैग फोटो विभाग से मांगी और गुणवत्ता युक्त समयबद्ध पूर्णता पर बल दिया।

बैठक में जिलाधिकारी सविन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल, सहकारिता, और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot