



देहरादून के वार्ड-10, डोभालवाला स्थित इंद्र विहार क्षेत्र में अब जल संकट का समाधान जल्द होने जा रहा है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को कालीदास रोड पर ₹1.88 करोड़ की लागत से बनने वाले नलकूप निर्माण एवं संबंधित कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि इंद्र विहार और आस-पास के क्षेत्रों में काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह कार्य शुरू किया है।
उन्होंने कहा, “राज्य सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं, खासकर स्वच्छ पेयजल, उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस नलकूप से स्थानीय लोगों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी।”
नलकूप निर्माण के साथ अन्य संबंधित कार्यों को भी प्राथमिकता से किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।