मसूरी-देहरादून मार्ग पर फिर हादसा, चूना खाला के पास बाइक-स्कूटी में भीषण टक्कर, युवक गंभीर रूप से घायल!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं



मसूरी-देहरादून मार्ग पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन दो भीषण दुर्घटनाओं के बाद आज एक बार फिर चूना खाला के समीप सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया। पुलिस के अनुसार, दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे, जिससे टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों वाहन सड़क पर गिर गए।

स्थानीय लोगों ने भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में मदद की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मसूरी-देहरादून मार्ग पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आमजन में भी चिंता का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot