बेटे को बचाने नदी में कूदा युवक डुबा- मौत।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


खबर नैनीताल जिले की पर्यटन नगरी रामनगर ढिकुली से है जहां कोसी नदी में डूब कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि देघाट निवासी 45 वर्षीय से खीम सिंह अपने परिजनों के साथ ग्राम ढिकुली में अपने रिश्तेदारी में आया था बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर में खीम सिंह अपने परिजनों के साथ कोसी नदी में नहाने गए थे बताया जाता है कि इसी बीच उनका बेटा नहाने के दौरान जैसे ही पानी में बहने लगा और बेटे की चीख पुकार सुनकर खीम सिंह अपने बेटे को बचाने के लिए नदी मैं चले गया खीम सिंह ने बेटे को तो डूबने से बचा लिया लेकिन खुद पानी के गहरे बहाब में बह गए इसके बाद मौके पर मौजूद लोगो द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई कोतवाल ने बताया कि मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे खीम सिंह का शव काफी देर बाद बरामद किया कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
#nation9today

Leave a Comment

  • Digital Griot