ऋषिकेश में रेस्टोरेंट संचालक की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुए स्कूटी सवार दो हमलावर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं




ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नितिन देव (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नोएडा सेक्टर 63 के निवासी थे और वर्ष 2015 से ऋषिकेश में रहकर एक रेस्टोरेंट चला रहे थे।

घटना डेक्कन वैली सोसायटी की है, जहां नितिन के पास चार फ्लैट थे—कुछ उन्होंने किराए पर दिए हुए थे और एक में वे स्वयं रहते थे। बुधवार रात करीब 11 बजे, फ्लैट के बाहर चार राउंड फायरिंग की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस को नितिन की लाश फ्लैट के बाहर पड़ी मिली। उनके सिर और सीने में चार गोलियां मारी गई थीं। घटनास्थल से पुलिस को तीन-चार खोखे, एक जिंदा कारतूस और एक हथौड़ा भी मिला है।

सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक स्कूटी पर भागते हुए नजर आए हैं। उनके हाथ में कुछ संदिग्ध सामान भी दिख रहा है। सीओ नरेंद्रनगर डीएस भंडारी ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और हत्यारों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए स्थानीय चौराहों पर चेकिंग और पूछताछ तेज कर दी गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है।

इस हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोग घटना से स्तब्ध हैं।

Leave a Comment

  • Digital Griot