ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे हरीश रावत – कहा, भारत अब आतंक को किसी कोने में भी नहीं छोड़ेगा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में जहाँ गर्व और साहस की लहर है, वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इस पर तीखी और गर्वभरी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और निर्णायक कार्रवाई की जमकर सराहना की।


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारतीय सेना ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की तरफ जो भी आंख उठेगी, उस आंख को फोड़ने का साहस भारत में है। हमारी सेना ने पूरे देश का गौरव बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, “#OperationSindoor हमारी बहनों-बेटियों के सिंदूर की रक्षा का संकल्प है। आतंकवादियों को दुनिया के किसी भी कोने में छोड़ा नहीं जाएगा।”

रावत ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि अगर उसने फिर हठधर्मी दिखाई, तो भारत का अगला लक्ष्य केवल वह मस्जिद नहीं होगी जहाँ से आतंकी तैयार होकर भारत भेजे जाते थे, बल्कि अब जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों का सफाया तय है।

उन्होंने यह भी कहा कि “अब आतंकी संगठनों को कोई नहीं बचा सकता, उन्हें या तो बिलों में घुस जाना चाहिए या तैयार हो जाना चाहिए अपने अंत के लिए।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot