गढ़ी कैंट में स्वच्छता व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, मंत्री गणेश जोशी ने बाबा साहब को किया नमन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

गढ़ी कैंट में स्वच्छता व दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, मंत्री गणेश जोशी ने बाबा साहब को किया नमन

देहरादून। गढ़ी कैंट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्वच्छता एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग करते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंत्री जोशी ने अपने संबोधन में डॉ. अंबेडकर को एक महान विचारक और समाज सुधारक बताते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर समाज के वंचित वर्गों को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक समानता के लिए संविधान को माध्यम बनाया और कभी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।

उन्होंने डॉ. अंबेडकर द्वारा महिला सशक्तिकरण में दिए गए योगदान को भी अविस्मरणीय बताया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि आज जो सम्मान बाबा साहब को मिल रहा है, वह मोदी सरकार के सतत प्रयासों का ही परिणाम है।

 

Nation 9 Today
Author: Nation 9 Today

Leave a Comment

  • Digital Griot