दूसरे राज्यों के ऐसे वाहनों को 15 दिन के लिए ही ग्रीन कार्ड मिलेगा.

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. यात्रा रूटों पर किसी भी प्रकार की असुविधा और एक्सीडेंट्स दुर्घटनाओं के खतरे को टालने के लिए 13 या इससे अधिक यात्री क्षमता के कॉमर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी कर दिया गया है.

जबकि, दूसरे राज्यों के ऐसे वाहनों को 15 दिन के लिए ही ग्रीन कार्ड मिलेगा. वहीं, उत्तराखंड के वाहनों के लिए पूरी यात्रा अवधि के लिए यह कार्ड मान्य होगा.

परिवहन विभाग के अनुसार शुक्रवार से ग्रीन कार्ड बनाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. जिसके लिए अब तक 15 वाहनों के आवेदन आ चुके हैं. ऋषिकेश के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रावत सिंह कटारिया ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार परिवहन विभाग चारधाम यात्रा में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है. इसी उद्देश्य से ग्रीन कार्ड की व्यवस्था को जरूरी कर दिया गया है.

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot