युवाओं को संसदीय प्रणाली और संविधान की समझ जरूरी – कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


संविधान की समझ बेहतर नागरिक बनने के लिए जरूरी : रेखा आर्या

देहरादून, 28 मार्च। नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद प्रतियोगिता में समिष्ठा, अवधेश नौटियाल और ईशा कोठारी विजेता बने। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को संसदीय प्रणाली और संविधान की गहरी समझ होनी चाहिए, जिससे वे देश के जागरूक नागरिक बन सकें।

यह आयोजन विधानसभा स्थित सभागार में हुआ, जिसमें जनपद स्तर पर विजयी रहे युवाओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं और उन्हें नेतृत्व के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए।

राज्य स्तर पर विजयी बने तीन युवा अब एक, दो और तीन अप्रैल को संसद भवन में होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक अनिल कुमार सिंह, राज्य एनएसएस अधिकारी सुनैना रावत, ललित जोशी, जिला युवा कल्याण अधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot