



देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही मर्सिडीज कार ने सड़क पर चल रहे 4 लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक स्कूटी सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। जांच में सामने आया कि कार जतिन प्रसाद वर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड थी, लेकिन हादसे के वक्त उसे वंश कत्याल चला रहा था।
पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया और आखिरकार आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट:
“हादसे के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन हमारी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए उसे ट्रेस किया और आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।”