बजाज कैपिटल के सीईओ वेंकटेश नायडू ने टीम संग की गंगा आरती

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बजाज कैपिटल के सीईओ वेंकटेश नायडू ने टीम संग की गंगा आरती

ऋषिकेश, 6 मार्च: आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश के तपोवन घाट पर गुरुवार शाम एक विशेष अवसर देखने को मिला, जब बजाज कैपिटल के सीईओ वेंकटेश नायडू अपनी टीम के साथ पावन गंगा आरती में शामिल हुए। इस दौरान घाट पर भक्तिमय माहौल बना रहा और पूरा वातावरण “हर हर गंगे” के जयघोष से गूंज उठा।

वेंकटेश नायडू के साथ कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सम्मिलित हुए, जिनमें लेफ्टिनेंट जनरल तरुण चावला, ब्रिगेडियर यशवीर सिंह, नेशनल सेल्स मैनेजर राजेश शुक्ला, सीनियर जोनल मैनेजर विशाल त्यागी, सीनियर रीजनल मैनेजर बृजेश चौधरी, डिप्टी ज़ोनल मैनेजर विनोद कुनियाल और हार्दिक नागर, अमित बहल, अभिषेक पांडे व अंकुर गोयल समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, बजाज कैपिटल के सीईओ वेंकटेश नायडू किसी महत्वपूर्ण व्यावसायिक कार्य के लिए देहरादून आए थे, लेकिन अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर संपूर्ण टीम के साथ ऋषिकेश पहुंचे और मां गंगा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने गंगा आरती में पूरी श्रद्धा के साथ भाग लिया और आध्यात्मिक अनुभव को बेहद खास बताया।

गंगा आरती में शामिल होने के बाद वेंकटेश नायडू ने कहा,
“गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक धारा है। इस पवित्र धरती पर आकर मां गंगा की आरती में शामिल होना मेरे लिए एक दिव्य अनुभव रहा।”

इस दौरान घाट पर मौजूद स्थानीय भक्तों और पर्यटकों ने भी बजाज कैपिटल की टीम के साथ गंगा आरती में भाग लिया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।

ऋषिकेश की पावन भूमि पर हुए इस विशेष आयोजन ने यह संदेश दिया कि चाहे कोई भी क्षेत्र हो, आध्यात्मिकता और संस्कृति से जुड़ाव जीवन में संतुलन बनाए रखने का सबसे महत्वपूर्ण साधन है।

बजाज कैपिटल टीम गंगा आरती ऋषिकेश

Leave a Comment

  • Digital Griot