मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केदारनाथ को लेकर की गई घोषणाओं पर कांग्रेस ने पलटवार !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की केदारनाथ को लेकर की गई घोषणाओं पर कांग्रेस ने पलटवार किया है कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है की केदारनाथ का उपचुनाव भाजपा को अपने हाथों से खिसकता नजर आ रहा है

तो सरकार ने वहां अपने सरकारी  खजाने का पिटारा खोल दिया है जब केदारनाथ में आपदा आई थी तो जान का खतरा देखकर भाजपा का कोई भी मंत्री और विधायक वहां के लोगों का दुख बांटने नहीं गया

रही घोषणाओं की बात तो अभी भी मुख्यमंत्री की 350 से अधिक ऐसी घोषणाएं हैं जो सिर्फ विकास पुस्तिकाओं को  शोभायमान कर रही है, सरकार भले ही कितनी भी कोरी घोषणाएं कर दे केदारनाथ की जनता अभी उन मुद्दों को नहीं भूली है जिन पर भाजपा ने चुप्पी शाधी हुई है  और जिनको लेकर वहां के स्थानीय निवासियों को आघात लगा है

फिर चाहे दिल्ली में केदारनाथ धाम स्थापित करना हो या मंदिर से सोने की चोरी का प्रकरण हो या वहां के पंडा पुरोहितों और हक हकूब धारी के मुद्दे हो ऐसे में केदार बाबा का आशीर्वाद भाजपा को कभी नहीं मिलेगा क्योंकि उन्होंने वहां  धार्मिक भावनाओं और आस्था को आघात पंहुचाया है।

Vinod
Author: Vinod

Leave a Comment

  • Digital Griot