भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश !

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

उत्तराखंड में मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आने वाले पांच दिनों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

जिसे देखते हुए प्रदेश के तीन जनपदों में कक्षा एक से लेकर 12 तक की सभी स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है.

मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले के कई हिस्सों में 4 जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ बिजली चमकने और तीव्र हवा चलने की चेतावनी दी है. उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले को लेकर मौसम विभाग ने चार जुलाई को रेड अलर्ट जारी किया गया है. चार जुलाई को भारी बरसात के साथ साथ आंधी तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद से बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा कक्षा एक से बारह तक के सरकारी, अर्द्ध सरकारी एवं निजी स्कूलों के साथ साथ समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिये है. सरकारी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये है.

गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग की वैज्ञानिक शिवानी कोठियाल ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के लिए आने वाले पांच दिनों का अलर्ट जारी किया गया है. चार जुलाई को उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर के रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Leave a Comment

  • Digital Griot